Patna: पटना में प्रदूषण के स्तर को कम करने के लिए पटना नगर निगम द्वारा एंटी स्मॉग गन का इस्तेमाल किया जाएगा। पटना नगर निगम की तरफ से पहले चरण में 2 मशीनों की खरीद की गई है। बता दें कि एंटी स्मॉग गन एक ऐसी मशीन है जो अपनी पानी की फुहार और बौछारों से प्रदूषण स्तर को कम करती है। दिल्ली, जयपुर आदि शहरों में इस मशीन का इस्तेमाल किया जा रहा है।
किया जा चुका है ट्रायल
पटना नगर निगम द्वारा मशीन की खरीद के साथ ही इसका ट्रायल भी किया जा चुका है। गौरतलब है कि मशीन वायु प्रदूषण के स्तर को कम करता है। एंटी-स्मॉग गन एक अति सूक्ष्म कोहरे को बनाने के लिए इस प्रकार डिजाइन की गई है, जिससे यह बहुत महीन पानी की बूंदें (10 माइक्रॉन से कम) उत्पन्न करती हैं। यह महीन पानी की बूंदें बड़े क्षेत्र में उच्च गति के पंखे की मदद से बौछार के माध्यम से फैलाई जाती हैं और इससे यह हवा में मौजूद छोटे धूल कणों को अवशोषित कर लेती हैं।
180 डिग्री तक करेगी जल का छिड़काव
पटना नगर निगम द्वारा खरीदी गई इस मशीन को पूरी तरह से ड्राइवर केबिन द्वारा कंट्रोल किया जाएगा। फैन स्पीड 2200 से 2800 , कैपिसिटी 9 लीटर है और यह 180 डिग्री है। इस एंटी स्मॉग गन से वायुमंडल में छिड़काव करके वायु प्रदूषण को कम करने के लिए विशेष तौर पर डिजाइन किया गया है ताकि सभी धूल और प्रदूषण के कण का स्तर कम हो जाए।
पटना से संजय कुमार की रिपोर्ट