PATNA : राजधानी पटना की सड़कों पर कल जमकर बवाल देखने के लिए मिला. एक तरफ जहां BPSC अभ्यर्थियों का आक्रोश कम होने का नाम नहीं ले रहा था तो वहीं दूसरी तरफ पासी समाज के भी लोगों का जबरदस्त आक्रोश देखने के लिए मिला. पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को खदेड़ दिया। वहीं, अब BPSC अभ्यर्थियों को बिहार विधान परिषद् के नेता प्रतिपक्ष सम्राट चौधरी का समर्थन मिल गया है. दरअसल, सम्राट चौधरी ने कहा कि, BPSC अभ्यर्थियों की जो मांगें हैं वो जायज है.
कहा कि, नीतीश सरकार जल्द ही इन्हें न्याय दे. 67वीं बीपीएससी के प्री परीक्षा में जिन प्रश्नों के उत्तर बदले गये हैं उसके बदले कट ऑफ घटाकर रिजल्ट जारी किया जाए. साथ ही बीपीएससी में जो लोग ऐसे हैं जिनसे धांधली की गुंजाइश बनी रहती है उन्हें तुरंत बाहर किया जाये. सम्राट चौधरी ने कहा कि पूरे देश में नीतीश कुमार जी की एकलौती ऐसी सरकार है जिसे अपने ही राज्य के भविष्यों से दुश्मनी है। राज्य के युवाओं की मांग अगर सरकार नहीं मानेगी तो कौन सुनेगा।
यह भी कहा कि, जब सरकार इनके लिए प्रतिबद्ध होने का नाटक करती है तो क्यों नहीं उनकी मांगों पर अमल कर रही है. अगर नीतीश सरकार ने हमारे युवाओं की मांग को नहीं माना, तब मैं सदन में उनकी आवाज बुलंदी के साथ उठाऊंगा नहीं तो बिहार सरकार जल्द से जल्द CBI जांच की अनुशंसा करे ताकि सभी अभ्यर्थियों को न्याय मिले. इसके साथ ही इस दौरान उन्होंने पासी समाज पर लाठीचार्ज होने को लेकर सरकार को तानाशाह बताया है.
पटना से संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट