द एचडी न्यूज डेस्क : कोरोना वायरस के कारण पिछले ढाई महीने से देश में लॉकडाउन लागू किया गया था. इस बीच बिहार में राजनीति अब लॉकडाउन को लेकर शुरू हो चुकी है. क्योंकि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज 85 दिनों बाद अपने आवास से बाहर निकले हैं. ऐसा हम नहीं बल्कि लालू यादव के बेटे व RJD नेता तेजस्वी यादव का कहना है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश पर लगातार हमला बोल रहे है. एक बार फिर से नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर नीतीश कुमार पर हमला बोला है. तेजस्वी यादव ने एक हैस टैग बिहार के सीएम गायब हैं भी अपने ट्वीट में लिखा है.
तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर कहा है कि ‘आदरणीय नीतीश कुमार जी, आज 85 दिन हो गए है. आग्रह है कि कृपया अब तो बाहर निकल प्रदेश की बदहाल चिकित्सा व्यवस्था, देश के सबसे धीमे कोरोना जाँच केंद्रों, बारिश के पानी से लबालब बिहार के एकमात्र कोरोना समर्पित अस्पताल का जायज़ा लीजिए. क्योंकि अब जनता कहने लगी है कि #BiharKaCmGayabHai‘
बता दें कि आज इसी कड़ी में नीतीश कुमार अपने आवास से कुछ मीटर दूरी पर स्थित सरकारी कार्यालय ‘संवाद’ में पहुंचे और बैठक में भाग लिया. नीतीश कुमार ने ट्वीट का जवाब देते हुए कहा था कि जब देश में लॉकडाउन लगा है तो वह सबके लिए हैं. हम 84 दिनों से बाहर नहीं निकले हम काम में लगे हुए थें. सभी व्यवस्थाओं पर नजर बनाए हुए थे. इस दौरान नीतीश कुमार ने तेजस्वी यादव पर तंज भी कसा.
जब इनके हत्यारे विधायक ने गोपालगंज में नरसंहार किया. मैं पीड़ितों से मिलने जा रहा था तब मेरे साथ चलना तो दूर उल्टा इन्होंने हज़ारों पुलिसकर्मियों से रास्ता रुकवा कर मेरे ऊपर केस दर्ज करवा दिया. कोई जनसेवक कैसे लगातार 85 दिन घर के अंदर रह सकता है?