नई दिल्ली : आयकर विभाग ने कोरोना संकट की वजह से असेसमेंट ईयर 202ं0-21 (वित्त वर्ष 2019-20) के लिए इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल करने की तारीख बढ़ाकर 10 जनवरी कर दी थी. लेकिन अब इसमें भी आज से लेकर सिर्फ तीन दिन बचे हैं. आखिरी समय की जल्दबाजी से बचने के लिए आप भी जल्द से जल्द अपना आईटीआर फाइल कर लें. हम आपको बताते हैं कि खुद ही आयकर रिटर्न किस तरह से आसानी से फाइल कर सकते हैं.
आयकर विभाग के अनुसार छह जनवरी तक करीब 5.61 करोड़ लोग आईटीआर फाइल कर चुके हैं. आईटीआर भरना बेहद आसान है. ये काम मुश्किल से 15 मिनट का है. हम यहां आपको बताते हैं कि नौकरीपेशा लोगों के लिए ऑनलाइन ITR कैसे भरा जा सकता है.
पहले करें ये तैयारी
सबसे पहले ITR फाइल करने के लिए अपना PAN, Aadhaar, बैंक अकाउंट नंबर, इन्वेस्टमेंट डिटेल्स और उसके प्रूफ/सर्टिफिकेट, फॉर्म 16, फॉर्म 26 AS वगैरह अपने पास निकाल कर रख लें. आप जो डिटेल भरेंगे उसके लिए ये सब जानकारियां काम आएंगी. अब यह पता करें कि आप को कौन सा-फॉर्म भरना होगा. उदाहरण के लिए ITR 1 ‘सहज’ फॉर्म उन नागरिकों के लिए है, जिनकी कुल आय 50 लाख रुपए तक है. उन्हें सैलरी, एक हाउस प्रॉपर्टी से किराया, सेविंग्स अकाउंट पर हासिल ब्याज आदि के जरिए कुल 50 लाख रुपए सालाना तक आमदनी होती है.
इस तरह से भरें ऑनलाइन ITR
ऑनलाइन ITR दो तरीकों से भरा जा सकता है. पहला तरीका है ITR फॉर्म डाउनलोड कर, फॉर्म ऑफलाइन भरकर XML फाइल अपलोड करना. दूसरा तरीका है सभी डेटा सीधे ऑनलाइन ई-फाइलिंग पोर्टल पर भरकर सबमिट करना.