द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान से पहले सियासी सरगर्मियां अब चरम पर हैं. आज दूसरे चरण के नामांकन का अंतिम दिन है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव आज पहली चुनावी रैली में उतरेंगे वहीं मुख्यमंत्री नीतीश सहित कई नेताओं की आज ताबड़तोड़ चुनावी जनसभा भी है.
अब प्रकाश जावड़ेकर ने LJP को बताया ‘वोटकटवा’
बिहार में लोजपा और भाजपा के बीच तल्खी बढ़ती जा रही है. सुशील कुमार मोदी के बाद अब केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर लोजपा को वोटकटवा कहा है. एएनआई के मुताबिक, केंद्र मंत्री ने कहा कि चिराग ने बिहार में अलग राह पकड़ी. अब वो भाजपा नेताओं का नाम लेकर लोगों को गुमराह कर रहे हैं. हमारी कोई बी और सी टीम नहीं है. एनडीए को स्पष्ट बहमत मिलेगा.
