द एचडी न्यूज डेस्क : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की जमानत याचिका पर सुनवाई नौ नवंबर के बजाए छह नवंबर को हो सकती है. इसके लिए लालू यादव के अधिवक्ता देवर्षि मंडल ने झारखंड हाईकोर्ट से जल्द सुनवाई का आग्रह किया है. इस बात की जानकारी खुद अधिवक्ता देवर्षि मंडल ने दी है.
उन्होंने कहा कि दुमका कोषागार मामले में दायर जमानत याचिका पर जल्द सुनवाई के लिए अर्जेंट मेंशन कर दिया गया है. उम्मीद की जा रही है कि यह मामला छह नवंबर को सुनवाई के लिए निर्धारित हो सकता है. अर्जी में कोर्ट से जल्द सुनवाई के लिए आग्रह किया गया है.
आपको बता दें कि झारखंड हाईकोर्ट ने लालू की बीमारी व जेल में मिले लोगों की रिपोर्ट तलब किया है और इसकी सुनवाई छह नवंबर को होगी. ऐसे में लालू के अधिवक्ता की कोशिश है कि छह नवंबर को ही उनकी जमानत याचिका पर भी सुनवाई हो जाए.
दरअसल, लालू यादव दुमका कोषागार से अवैध निकासी मामले में आधी सजा पूरी कर रहे हैं. हाईकोर्ट ने चाईबासा कोषागार से अवैध निकासी मामले में आधी सजा काटने पर ही जमानत दे दी है. वहीं दुमका कोषागार से अवैध निकासी केस में भी जमानत देने का आग्रह किया है. उन्होंने बढ़ती उम्र, किडनी व हृदय रोग सहित 16 प्रकार की बीमारियों के बारे में जानकारी दी है. कई मामलों में लालू को जमानत मिल चुकी है.