द एचडी न्यूज डेस्क : आजकल किसान साइबर ठगों के सॉफ्ट टारगेट पर हैं. ये ठग भोले-भाले किसानों को कृषि अनुदान और अन्य किसान कल्याण योजनाओं के नाम पर चुना लगा रहे हैं. ऐसा ही एक मामला रामनगर दियारा से सामने आया है. साइबर ठगों ने जिला कृषि कार्यालय का हवाला देते हुए प्रधानमंत्री किसान निधि की राशि का भुगतान करने के एवज में कई किसानों से हजारों रुपए की ठगी कर लिया है.
आपको बता दें कि किसानों ने थाना में लिखित शिकायत देकर प्राथमिकी दर्ज करवाने की मांग की है. मामला बाढ़ अनुमंडल के अथमलगोला प्रखंड के रामनगर दियारा की है जहां इस घटना के बाद किसान परेशान है. थाना में आवेदन देने वाले किसान राजन सिंह ने बताया कि कृषि अधिकारी के नाम से फोन आया और लगभग 13 हजार रुपए खाता में मांगा गया ताकि रूकी हुई अनुदान की राशि दी जा सके.
दरअसल, दियारा के ज़मीन का सर्वे नहीं रहने के कारण किसानों को प्रधानमंत्री किसान निधि की राशि नहीं मिल पाती है. इसी का लाभ उठाकर साइबर ठग राशि देने के नाम पर ठगी करते है. किसानों ने अथमलगोला थाना में इस बाबत तहरीर देकर शिकायत दर्ज कराई है.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट