छपरा : अब बिहार में भगवान भी सुरक्षित नहीं है. छपरा में भगवान भी सुरक्षित नहीं है. छपरा के रिविलगंज थाना क्षेत्र के प्रसिद्ध सेमरिया शमशान घाट स्थित श्री 108 श्री सीता राम ब्रह्मचारी आश्रम से पांच अष्टधातु की लड्डू-गोपाल जी, राम-जानकी, हनुमानजी, नारध जी की मूर्तियां की चोरी हथियार से लैंस आठ से नव डकैतों ने ब्रह्मचारी पशुराम को घायल कर घटना का अंजाम दिया. घटनास्थल से जिंदा पीतल की गोली व एक जूता बरामद की गई है.
घटना के बाद नाराज स्थानीय ग्रामीणों ने गोरिया-छपरा एनएच-19 मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. जिसे देखते ही देखते वाहनों की लंबी कतार लग गई. लोगों का कहना था कि तीन वर्ष पूर्व भी अज्ञात डकैतों द्वारा गौतम ऋषि मंदिर अष्टधातु की मूर्तियां चोरी की गई थी. लेकिन उसका आज उद्भेदन नहीं हो पाया.
लोगों ने कहा कि डकैतों का मनोबल बढ़ा हुआ है. इसलिए फिर चोरी की घटना का अंजाम दिया. तीन घंटे बाद भी मुख्य मार्ग पर आवागमन बाधित रहा. मौके पर रिविलगंज थानाध्यक्ष ओम प्रकाश चौहान ने पहुचकर घटना का जाएजा लिया व वरीय अधिकारियों को सूचना दी. स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में घायल ब्रह्मचारी पशुराम महाराज को रिविलगंज सीएचसी में भर्ती कराया.