द एचडी न्यूज डेस्क : राजधानी पटना में कोरोना ने अपना पूरा कब्ज़ा जमा लिया है. लगभग हर सरकारी कार्यालय में कोरोना के पॉजिटिव मरीज मिले हैं. अब कोरोना पॉजिटिव मरीज पटना डीएम ऑफिस में मिले हैं. बताया जा रहा है कि डीएम ऑफिस के 14 स्टाफ पॉजिटिव पाए गए हैं.
खबर के मुताबिक, सोमवार को एंटीजेन टेस्ट के माध्यम से हुई जांच में डीएम कुमार रवि के गोपनीय शाखा और अन्य विभाग के 14 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इनमें गोपनीय शाखा और अन्य विभागों नौ कर्मी, पांच सुरक्षाकर्मी शामिल हैं. बताया जाता है कि संक्रमितों की संख्या और भी बढ़ सकती है.
इतना ही नहीं कंकड़बाग थाने के एक एसआई भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. सीआईडी के डीआईजी कार्यालय का एक स्टाफ भी पॉजिटिव निकला है. राजधानी के एमएलए कॉलोनी में पांच नए मरीजों की पुष्टि हुई है. आईआईटी पटना के बिहटा कैंपस में एक स्कूल संचालक समेत उसकी दो बेटी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.