द एचडी न्यूज डेस्क : राजधानी पटना समेत पूरे राज्य में बढ़ रही कोरोना मरीजों की संख्या को देखते हुए के कोविड कोच में भी संक्रमितों का इलाज होगा. रेलवे ने काफी पहले ही ट्रेन की बोगियों को आइसोलेशन वार्ड के तौर पर तैयार किया था. इनमें से 40 कोचों को पटना जंक्शन के प्लेटफॉर्म नंबर छह और सात पर लगाया है. इन 40 कोचों में 640 कोरोना संक्रमितों का इलाज होगा. रेलवे ने इन कोचों को तैयार करके जिला प्रशासन को सोंप दिया है.
दानापुर डीआरएम सुनील कुमार के निर्देश पर पटना जंक्शन के निदेशक डॉ. नीलेश कुमार ने प्लेटफॉर्म संख्या छह और सात की बैरिकेडिंग करा दी है. दोनों प्लेटफॉर्म के दोनों छोर से बैरिकेडिंग होने से कोविड कोच सुरक्षा के दायरे में आ गए हैं.
जानकारी के मुताबिक संक्रमित मरीजों और संबंधित डॉक्टरों और नर्सिंग स्टाफ के लिए गेट नंबर छह से एंट्री की तैयारी हो चुकी है. इस रास्ते को सैनेटाइज किया जा चुका है. उधर, पीआरएस काउंटर की बिल्डिंग के नीचे कंट्रोल रूम बना लिया गया है. बिल्डिंग के ऊपर आरपीएफ के लिए शेड की व्यवस्था कराई जानी है, लेकिन अभी पुलिस बल के नहीं तैनात होने से ऊपर काम नहीं हुआ है. इस बिल्डिंग की सफाई और सेनेटाइज करने का काम भी हो गया है. इसकी भी बैरिकेडिंग कर ली गई है. दोनों प्लेटफॉर्म पर कुल 40 कोच होंगे. एक प्लेटफॉर्म पर 20 कोच रहेंगे.
दो से तीन दिनों में यहां संक्रमितों का इलाज शुरू हो सकता है. पटना जंक्शन के प्लेटफॉर्म संख्या 6 और 7 पर सभी 40 कोच लगा दिए गए हैं. ये दोनों प्लेटफॉर्म आइलैंड प्लेटफॉर्म के रूप में रहेंगे. प्लेटफॉर्म के दोनों छोर की बैरिकेडिंग कर दी गई है. कोई भी आदमी इस प्लेटफॉर्म पर नहीं आ सकता है. ऐसे में कोरोना मरीजों को पूरी तरह पहरेदारी में रहना होगा.