PATNA : बिहार में ठंड का तापमान घटता ही चला जा रहा है. ज्यादा से ज्यादा लोग घर में ही रहना पसंद कर रहे हैं और कुछ जरूरी काम होने पर ही घर से बाहर निकल रहे हैं. बर्फीली हवाएं चलने के कारण लोगों को कंपकंपी का अहसास हो रहा है. वहीं, अब ये ठंड लोगों के लिए जानलेवा होती जा रही है. बिहार में लगातार बढ़ती ठंड लोगों के लिए आफत बन रही है. बता दें कि, ठंड में ब्रेन स्ट्रोक और हार्ट अटैक का खतरा काफी ज्यादा बढ़ जाता है, जो लोगों की जान तक ले सकता है.
ठंड में खासकर ब्लड प्रेशर के रोगियों को अपना खास ख्याल रखने की सलाह दी जाती है. दरअसल, जो भी ब्लड प्रेशर के रोगी होते हैं, उनकी सेहत का ख्याल रखने में थोड़ी सी भी चूक हुई तो वह उनके जान पर आफत बन जाती है. ब्लड प्रेशर बढ़ने के कारण हार्ट अटैक और ब्रेन स्ट्रोक का खतरा बढ़ जाता है, जिसके कारण उनकी मौत तक हो सकती है. बता दें कि, ठंड केवल बिहार ही नहीं बल्कि अन्य राज्यों में भी लोगों का हाड़ कंपा रही है. बात करें कानपुर कि तो यहां ठंड के कारण अब तक कई लोगों ने अपनी जान गंवा दी है.
वहीं, जान गंवाने वाले लोगों में वे लोग शामिल हैं जो ब्लड प्रेशर से पीड़ित थे. वहीं, बिहार में भी अब लोगों से सतर्क रहने और खुद का खास ख्याल रखने की अपील की जा रही है. बता दें कि, मौसम विभाग के द्वारा भी एडवाइजरी जारी की गई है, जिसके मुताबिक अभी कुछ दिनों तक ठंड के तापमान में गिरावट मिलेगी ही. हालांकि, दोपहर के वक्त धूप हो जा रही है, जिससे लोगों को थोड़ी राहत मिल रही है लेकिन धूप के साथ बर्फीली हवाएं लोगों को सता भी रही है. पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी का ही असर बिहार में ठंड के तापमान में देखने के लिए मिल रहा है, इसलिए लोगों से सतर्क रहने की अपील की जा रही है.