द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार में कोरोना संक्रमितों की संख्या में बेतहाशा वृद्धि हो रही है. प्रत्येक दिन नए-नए केस सामने आ रहे है. आज दोपहर की बात करे तो कोरोना मरीजों की आंकड़ा तीन हजार को पार कर गया है. खासकर जब से प्रवासी मजदूरों के आने का सिलसिला शुरू हुआ है, तब से इन आंकड़ों में वृद्धि देखी जा रही है.
बिहार में बढ़ते कोरोना के मामले को लेकर सीएम नीतीश कुमार ने आज उच्चस्तरीय बैठक की. जिसमें स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय, सीएस दीपक कुमार समेत स्वास्थ्य विभाग के कई अधिकारी मौजूद रहे. हाईलेवल मीटिंग में सीएम ने प्रदेश की ताजा हालात पर विस्तार से चर्चा की. और मौजूद मंत्री और अधिकारियों को कई दिशा निर्देश दिए.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रदेश में कोरोना सैंपल जांच की धीमी रफ्तार पर चिंता जाहिर की है. उन्होंने विभाग के अधिकारियों को एक दिन में कम से कम 10 हजार सैंपल जांच करने का निर्देश दिया है. लेकिन अभी तक ऐसा नहीं हो पा रहा है. ऐसे में कहा जा रहा है की मुख्यमंत्री सैंपल जांच की धीमी रफ्तार से नाराज है.
मुख्यमंत्री के निर्देश पर पटना के RMRI में अत्याधुनिक कोबास मशीन लग गया है. जिसकी सेटिंग की जा रही है. इस मशीन के काम शुरू करते ही प्रतिदिन 1000 सैंपल की जांच संभव हो पाएगी. स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि भारत सरकार के ICMR ने इस मशीन को बिहार भेजा है.