पटना: जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक के उस पत्र का मान रखाते हुए, उन्होंने स्कूलों के अलावा अन्य संस्थानों पर भी ठंड का प्रभाव पड़ने की बात कही थी। डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने छुट्टियों को लेकर जारी किए निर्देश में कहा है कि जिले में ठंड का मौसम और कम तापमान अभी भी जारी है। जिसके कारण बच्चों के स्वास्थ्य और जीवन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की संभावना है। ऐसे में वह इस कार्यालय के आदेश ज्ञापांक 736 दिनांक 16.01.2024 के क्रम में दंड प्रक्रिया संहिता, 1973 की धारा-144 के तहत पटना जिला के सभी निजी/सरकारी विद्यालयों (प्री-स्कूल, आंगनबाड़ी केन्द्रों एवं कोचिंग सेन्टर सहित) में वर्ग-8 तक शैक्षणिक गतिविधियों पर लगाये गये प्रतिबंध को दिनांक 23.01.2024 तक विस्तारित करते हैं। इसके साथ ही कक्षा 9 और उसके ऊपर की कक्षाओं के लिए स्पष्ट निर्देश दिये हैं, कि सुबह 9:00 बजे से शाम 3:30 बजे तक ही कक्षाओं का संचालन होगा।
शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक की सख्ती के बाद जिलाधिकारियों में हड़कंप मच गया है. बतादे की 20 जनवरी को केके पाठक ने शीतलहर को लेकर सरकारी स्कूलों में की गई छुट्टी पर गहरी नाराजगी दर्ज की थी. साथ ही प्रमंडलीय आयुक्त को पत्र लिखकर जिलाधिकारियों से छु्टटी का आदेश तुरंत वापस लेने को कहा था, जिसके बाद गया के जिलाधिकारी ने जिले में वर्ग-8 तक विद्यालयों में छुट्टी दिए जाने के आदेश को वापस ले लिया है. इस संबंध में रविवार को पत्र जारी कर दिया है. साथ ही अगले पत्र में जिला शिक्षा पदाधिकारी को विद्यालय संचालन को लेकर गाईड लाइ जारी किया है. डीएम के पत्र में कहा गया है कि विभागीय दिशानिदेश के आलोक में विद्यालय बन्द करने का आदेश वापस लिया गया है.
बताया जाता है की गया जिले का न्यूनतम तापमान 4°c के आसपास है. और भारतीय मौसम विभाग (IMD) द्वारा 24.01.2024 तक शीतलहर रहने की चेतावनी दी गयी है। ऐसे में सभी प्रधानाध्यापक, शिक्षकों को कई कदम उठाने होंगे। छोटे-छोटे बच्चों पर विशेष ध्यान रखा जाये ताकि उनके सेहत पर ठण्ड का प्रतिकूल प्रभाव नहीं पड़ने पाये। सभी प्रधानाध्यापक ठण्डी हवा चलने की स्थिति में विद्यालय की खिड़की बन्द रखें तथा, विद्यालय प्रबंधन बच्चो के माता-पिता से वार्त्ता करेंगे। प्रधानाध्यापक आकस्मिक स्थिति में निकटतम प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर पहुँचाने की व्यवस्था तत्काल सुनिश्चित करेंगे। संबंधित माता-पिता को बच्चों को बगैर नाश्ता कराये विद्यालय नहीं भेजने की सलाह दिया गया है। वही मध्याह्न भोजन योजना का समय परिवर्तित कर समय के पहले निर्धारित करने एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा ठण्ड से बचाव हेतु निर्गत दिशा-निदेश की प्रति आपके स्तर से सभी प्रधानाध्यापक को उपलब्ध कराते हुए नुपालन करायें।