PATNA : बिहार से लौटते ही बाबा बागेश्वर को Y कैटेगरी की सुरक्षा मिल चुकी है। केंद्र सरकार ने बाबा को वाई सिक्योरिटी की मंजूरी दे दी है। आपको बताते चलें कि कुछ समय पहले धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को जान से मारने की भी धमकी मिली थी। साथ ही शिवराज सरकार ने तमाम राज्यों को लिखे पत्र में कहा गया है कि बाबा बागेश्वर जब भी उनके राज्य में आएंगे तो उनको Y कैटेगरी की सिक्योरिटी दिया जाएगा।
ऐसा मानना है कि बाबा बागेश्वर के देशभर में हो रहे आयोजन में काफी संख्या में जुट रही भीड़ के मद्देनजर उन्हें यह सुरक्षा दी गई है । आपको बताते चले कि बिहार में पिछले कुछ दिन पहले ही बाबा बागेश्वर 13 मई से 17 मई तक पटना में ही थे। इस बीच वह नौबतपुर के तरेत गांव में उनका दिव्य दरबार और हनुमान चालीसा का पाठ चला था। जहां काफी संख्या में भीड़ जुटी थी। भीड़ इतनी थी कि जिसका अनुमान भी नहीं लगाया गया था।
साथ ही बाबा से मिलने के लिए लोगों का तांता लगा हुआ था। इस सब चीजों को देखते हुए सरकार ने फैसला लिया है। बाबा धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के पटना आने से पहले भी जमकर हंगामा हुआ था। यहां तक कि लालू के बड़े लाल तेज प्रपात यादव ने भी खुले में चुनौती दे दिए थे। साथ ही उनके पोस्टर पर भी कालिक पोता गया था और बाबा 420 लिखा गया था। इन सब चीजों को देखते हुए बाबा को Y कैटेगरी की सुरक्षा केंद्र सरकार ने दे दी है।
पटना से सुरभि सिंह की रिपोर्ट