पटना : राजधानी पटना में अब जल्द ही एक और रेलवे स्टेशन बनने जा रहा है. जी हां, अब लोकल ट्रेनों के लिए अलग से हार्डिंग पार्क में स्टेशन बनाने का रास्ता साफ हो गया है. पटना उच्च न्यायालय ने हार्डिंग पार्क के दक्षिण में 4.8 एकड़ जमीन रेलवे को देने के निर्णय पर राज्य सरकार को सहमति दे दी है. अब राज्य सरकार शीघ्र ही हार्डिंग पार्क की जमीन रेलवे को स्थानांतरित करेगी. जमीन मिलते ही स्टेशन का निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा. दो साल के अंदर हार्डिंग पार्क स्टेशन बनकर तैयार हो जाएगा. इसके बाद यहां से पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन शुरू कर दिया जाएगा.
पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ राजेश कुमार ने बताया कि हार्डिंग पार्क में जमीन स्थानांतरण की जो अड़चनें आ रही थीं, वे दूर कर ली गईं हैं. सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो शीघ्र ही यहां स्टेशन का निर्माण शुरू हो जाएगा. यहां से दो साल के अंदर ट्रेनें चलने लगेंगी. हार्डिंग पार्क स्टेशन पर चार प्लेटफार्म का निर्माण होना है. इन पर एक साथ तीन पैसेंजर ट्रेनें आकर रुक सकती हैं. अभी मुख्य स्टेशनों पर ट्रेनों से यात्रियों के उतरने या चढ़ने के लिए एक ही प्लेटफार्म होता है. इस स्टेशन से यात्रियों के चढ़ने-उतरने के लिए दोनों ओर प्लेटफार्म बनाए जाएंगे, जिससे यात्रियों को सहूलियत होगी.
हार्डिंग पार्क स्टेशन से केवल मेमू ट्रेनों को चलाई जाएंगी. इनमें वापस लौटने के लिए इंजन बदलना अनिवार्य नहीं होता है. यहां जो भी ट्रेन जिस रूट से आएगी, जरूरत पड़ने पर फिर से उसी रूट में वापस लौट जाएगी. इससे ट्रेनों को रवाना करने में विलंब नहीं होगा. हार्डिंग पार्क स्टेशन से पटना-बक्सर, पटना-इस्लामपुर, पटना-बख्तियारपुर-तिलैया, पटना-किउल, पटना-झाझा, पटना-राजगीर, पटना-हाजीपुर, पटना-बरौनी, पटना-मुजफ्फरपुर, पटना-छपरा, पटना-रक्सौल और पटना-जयनगर आदि शहरों के लिए लगभग 100 से अधिक पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन किया जाएगा. केवल पटना-गया रेलखंड का परिचालन इस स्टेशन से नहीं किया जाएगा.
हार्डिंग पार्क स्टेशन को सीधे पटना जंक्शन से जोड़ने की योजना है. कोई भी यात्री लंबी दूरी की ट्रेनों से पटना जंक्शन उतरने के बाद सीधे हार्डिंग पार्क स्टेशन आ सकता है. अभी डाक विभाग के कुछ आवासीय परिसर व खेल ग्राउंड मिलना बाकी है. इसकी प्रक्रिया भी फाइलों में ही कैद है. हार्डिंग पार्क में स्टेशन बन जाने के बाद पटना जंक्शन से लोकल ट्रेनों का लोड लगभग समाप्त हो जाएगा. 100 ट्रेनें इस स्टेशन से खुलने लगेंगी. पटना जंक्शन का लोड घटने के बाद यहां से लंबी दूरी की कई ट्रेनों के परिचालन का रास्ता साफ हो जाएगा.
रेलवे की ओर से हार्डिंग पार्क स्टेशन की 4.8 एकड़ जमीन के बदले बिहार सरकार को पटना घाट स्टेशन की 18.54 एकड़ जमीन पहले ही दी जा चुकी है. इतना ही नहीं, दानापुर स्टेशन के समीप 9.6 एकड़ जमीन बिहटा-खगौल एलीवेटेड रोड के लिए जमीन देने की घोषणा रेलवे की ओर से की जा चुकी है.