PATNA : राजधानी में अपराध का ग्राफ बढ़ने के बाद पुलिस प्रशासन हरकत में आई। इसी क्रम में गुप्त सूचना के आधार पर पटना सिटी के चौक थाना की पुलिस ने कैमाशिकोह इलाके से कुख्यात अपराधी कन्हाई कुमार को गिरफ्तार कर थाने लाया। लेकिन कन्हाई से पूछताछ करने के दौरान मौका देखते ही हाथ में लगी हथकड़ी वाले रस्से को फंदा बनाकर आत्महत्या करने की कोशिश की और अचेत हो गया।
जिसके बाद पुलिस के पसीने छूट गए। वहीं पुलिस ने आनन फानन में अपराधी कन्हाई कुमार को इलाज के लिए NMCH में भर्ती कराया गया। जहां पुलिस कस्टडी में उसका इलाज शुरू किया गया। बता दें चिकित्सकों ने प्रथम उपचार कर स्थिति को कंट्रोल कर लिया है। चिकित्सकों के अनुसार अपराधी अब खतरे से बाहर है।
इसके साथ ही पुलिस ने बताया है कि ,अपराधी कन्हाई हत्या,लूट जैसे कई अपराधिक मामलों में शामिल है। हाल में ही जेल से छूट कर आया था। जहां गुप्त सूचना मिली थी कि ,फिर से अपराधिक घटनाओं का अंजाम देने वाला है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
पटना से अनिल कुमार की रिपोर्ट
मुनचुन की रिपोर्ट