द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार में विधानसभा का चुनाव में अब नजदीक है. ऐसे में पुलिस लगातार अपराधियों की गिरफ्कारी के लिए छापेमारी कर रही है. कैमूर पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. जिले के भगवानपुर पुलिस ने 20 सालों से फरार कुख्यात डकैत दारोगा लोहार को गिरफ्तार किया है. दारोगा लोहार पर फिरौती, डकैती और अपहरण सहित कई मामले दर्ज हैं.
कैमूर एसपी दिलनवाज अहमद ने बताया कि चुनाव के मद्देनजर पुलिस वाछिंत अपराधियों की गिरफ्तारी के लगातार छापेमारी कर रही है. उन्होंने कहा कि हमारे इस अभियान के तहत इनामी कुख्यात डकैत दारोगा लोहार को बिहार-यूपी बॉर्डर से गिरफ्तार किया गया है. कैमूर एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी जिले के बेल्डी गांव का निवासी है. इसके गैंग ने पहले कई घरों में लोगों को बंधक बनाकर लोगों को लूटपाट तकी घटना को अंजाम दिया है. एसपी ने कहा कि दारोगा का गैंग बच्चों को किडनैप कर बच्चों को गुफा में छिपा दिया करते थे. जहां पुलिस ने कई कंकाल भी बरामद किया था.
आपको बता दें कि बिहार में विधानसभा का चुनाव होना है. इसको लेकर आचार संहिता भी लागू कर दिया गया है. लेकिन अपराध का ग्राफ कम नहीं हो रहा है. आए दिन सूबे में हत्या और लूट की घटनाएं सामने आती रहती है. बता दें कि आज गोपालगंज में भी एख किसान की गोली मारकर हत्या कर दी गई. अज्ञात अपराधियों ने एक किसान की दिनदहाड़े गोली मारकर उसे मौत के घाट उतार दिया. वहीं दूसरी घटना मोतिहारी में घटी. जहां मॉर्निंग वॉक कर रहे कारोबारी की हत्या कर दी गई. हालांकि इस दोनों मामले में अपराधी पुलिस की गिरफ्त से दूर है.