द एचडी न्यूज डेस्क : राजधानी पटना से एक अजीबोगरीब खबर सुनने को मिल रही है. कई मामलों में वांछित अपराधी रवि गोप को रविवार को पटना एसटीएफ ने शादी के मंडप से उठा लिया. एसटीएफ ने गिरफ्तारी की पुष्टि की है. एसटीएफ एससी ने बताया कि 50 हजार का इमामी अपराधी रवि गोप कई मामलों में वांछित था. वो बीते एक साल से फरार चल रहा था.

सूचना के आधार पर पटना पुलिस के सहयोग से अथमलगोला में छापेमारी कर उनकी गिरफ्तारी की गई है. वहीं शादी में आए रवि गोप में चाचा विद्याभूषण ने बताया कि रवि गोप पहले से हत्या व अन्य आपराधिक घटनाओं को लेकर आरोपित रहा है. अब वह दीघा की ही रहने वाली लड़की से प्रेम विवाह का रहा था. शादी में बहुत कम परिजनों को भी बुलाया गया था, लेकिन जैसे ही अथमलगोला के एक शादी मंडल में वैवाहिक कार्यक्रम शुरू हुआ.

पुलिस वहां पहुंच गई और रवि गोप को गिरफ्तार कर लिया. जानकारी के अनुसार रवि गोप दीघा के रामजीचक कर रहने वाला है. उसके पिता बाटा फैक्ट्री में काम करते हैं. हत्या के मामले में फरारी को लेकर उनके घर की कुर्की जब्ती भी हो चुकी है.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट