बेगूसराय : बिहार के बेगूसराय से एक बड़ी खबर आ रही है. बेगूसराय के कुख्यात छोटू कुमार अपने पांच साथियों के साथ गिरफ्तार हो गया है. समस्तीपुर और बेगूसराय में सोना चांदी दुकान लूटपाट में भी शामिल था. पुलिस ने एक पिस्तौल, कारतूस, 10 ग्राम सोना 900 ग्राम चांदी बरामद किया है. तेघड़ा थाना पुलिस ने कई जगहों पर छापेमारी कर बरामद किया. मिली जानकारी के अनुसार पुलिस गिरफ्तार पांचों आरोपी से गहन पूछताछ कर रह है.