पटना : बिहार में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की घोषणा हो चुकी है. जिसके बाद से ही राज्य निर्वाचन की ओर से नए-नए अपडेट आते रहते हैं. इसबार जो अपडेट आया है वो बेहद ख़ास है. क्योंकि बिहार पंचायत चुनाव में पहले चरण को लेकर आज अधिसूचना जारी होगी. जी हां बिहार में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण की चुनावी प्रक्रिया जो है वो बुधवार यानि आज से शुरू हो जाएगी. बता दें बुधवार को पहले चरण के चुनाव के लिए 10 जिलों के 12 प्रखंडों में फार्म-5 में अधिसूचना जारी होगी. इसके साथ ही कल यानी गुरुवार से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. वहीं संबंधित जिलों के जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी, पंचायत द्वारा सूचना का प्रकाशन किया जाएगा.
वहीं 11 चरणों में हो रहे चुनाव कार्यक्रम के तहत आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार पहले चरण के नामांकन की प्रक्रिया दो सितंबर से प्रारंभ होकर आठ सितंबर तक चलेगी. इसके तत्काल बाद नामांकन पत्रों की जांच शुरू हो जाएगी. जिसे 11 सितंबर तक हर हाल में पूरा किया जाना होगा. प्रत्याशी 13 सिंतबर तक अपना नाम वापस ले सकेंगे.
निर्वाचन आयोग के अनुसार नाम वापसी के बाद जितने प्रत्याशी चुनाव मैदान में बच जाएंगे, उन्हें उसी दिन चुनाव चिह्न आवंटित कर दिया जाएगा. इसके बाद पहले चरण के लिए 24 सितंबर को मतदान होगा. पहले चरण के चुनाव की मतगणना 26 और 27 सितंबर को कराई जाएगी. इसके साथ ही चुनाव परिणाम जारी कर दिए जाएंगे.
आपको बता दें पहले चरण में रोहतास के दावथ व संझौली, कैमूर के कुदरा, गया के बेलागंज, खिजरसराय, नवादा के गोविंदपुर, औरंगाबाद के औरंगाबाद, जहानाबाद के काको, अरवल के सोनभद्र-बंशी-सूर्यपुर, मुंगेर के तारापुर, जमुई के सिकंदरा और बांका के धोरैया प्रखंडों में पंचायत चुनाव कराए जाएंगे.
निर्वाचन आयोग से मिली जानकारी के अनुसार 24 सितंबर को पहले चरण के मतदान के लिए नामांकन करने वाले प्रत्याशियों के लिए 10 जिलों में 2,119 बूथ स्थापित किए गए हैं. सभी बूथ 1,609 मतदान भवनों में स्थित हैं. पहले चरण के चुनाव के लिए सभी पद यथा मुखिया, सरपंच, वार्ड सदस्य, पंच, वार्ड समिति सदस्य और जिला परिषद सदस्य नामांकन करेंगे. बता दें कि इस बार पंचायत चुनाव 11 चरणों में होगा. 24 सितंबर से इसकी शुरुआत हो रही है. 12 दिसंबर को आखिरी चरण का मतदान किया जाएगा. हर चरण के बाद ही परिणाम आते रहेंगे.
स्वप्निल सोनल की रिपोर्ट