द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार में कोरोना का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है. राजधानी पटना की बात करें तो यहां कोरोना का बड़ा विस्फ़ोट हुआ है. पटना में मंगलवार को एक साथ 255 कोरोना मरीज मिले हैं. इस आंकड़े ने सबके होश उड़ा दिए हैं. यह संक्रमण इतनी तेजी से बढ़ रहा है कि इसपर लगाम लगाना मुश्किल हो गया है.
आपको जानकर हैरानी होगी लेकिन यहां कोरोना मरीजों की संख्या अब 1407 के पास पहुंच गई है. यह आंकड़ा डराने लगा है. कोरोना की लिस्ट में अब बहुत लोग शामिल हो चुके हैं. मंगलवार को जो कोरोना पॉजिटिव मिले हैं उसमें से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की भतीजी समेत सीएम हाउस से जुड़े 60 लोग भी शामिल हैं.
जिला प्रशासन के अनुसार मंगलवार को कंकड़बाग, राजेंद्रनगर, कदमकुआं, शास्त्रीनगर, शेखपुरा, सदाकत आश्रम, बेउर, अनीसाबाद, राजीवनगर, हथुआ मार्केट, बोरिंग रोड चौराहा, रामकृष्णानगर, गांधी मैदान सहित अन्य इलाके में नए मरीज मिले हैं.