PATNA – बीटीएससी द्वारा निकले गए विज्ञापन {07/2022 } में पुरे बिहार के किसी भी सरकारी ANM ट्रेनिंग स्कूल का नाम नहीं आने की समस्या को लेकर ANM प्रशिक्षु उपमुख़्यमंत्री एवं स्वास्थ मंत्री तेजस्वी यादव के दर पहुंची। एएनएम छात्रों का कहना है कि बिहार के एक भी कॉलेजों का नाम विज्ञापन में नहीं है ना ही ऑनलाइन शो कर रहा है. बिहार के अन्य राज्यों के कॉलेजों का नाम उसमें दिख रहा है लेकिन बीटीएससी के वेबसाइट पर बिहार के एक भी कॉलेजों का नाम नहीं है।
बिहार के एएनएम के छात्रों का कहना है कि बिहार के जो मेडिकल कॉलेज है सरकारी उसका 60 परसेंट आरक्षण दिया गया है। बीटीएससी में लेकिन उसके बावजूद भी हम जिस सरकारी कॉलेज से पढ़ाई किए हैं एएनएम की उस कॉलेज का नाम ही फॉर्म में नहीं है। वही अन्य राज्यो को 40 प्रतिशत का आरक्षण इसमें प्राप्त है जिसके सभी सरकारी और प्राइवेट कॉलेज के नाम फॉर्म में है। इसको लेकर उन्होंने बीटीएससी में शिकायत की है। लेकिन उन्हें कहा गया कि आप फॉर्म दूसरे कॉलेजों के नाम से भर दीजिए। लेकिन हमने नहीं भरा है।
इसकी शिकायत लेकर आज पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास पर बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव और बिहार के स्वास्थ्य मंत्री से मिलने के लिए ANM की छात्र पहुंची। छात्रों ने कहा की 1 अगस्त से ही विज्ञापन जारी किया गया है और 7 अगस्त 2022 को ही विज्ञापन के लिए फॉर्म भरने का समय रखा गया। अब समय निकल चुका है। लेकिन हमारे कॉलेजों का नाम उस कॉलेज में बीटीएसपी के वेबसाइट पर नहीं है।
उन्होंने कहा कि बीटीएससी के शिकायत करने पर कहा वेबसाइट पर टेक्निकल इश्यूज है इसे ठीक कर लिया जाएगा लेकिन समय निकल चुका है। अब हमारी नौकरी कैसे होगी ? इन तमाम बातों को लेकर तेजस्वी यादव से मिलने पहुंची लेकिन तेजस्वी यादव से मुलाकात नहीं हुई। आश्वासन मिला की शाम के 5:00 बजे के बाद तेजस्वी यादव मिलेंगे।
पटना से संजय कुमार की रिपोर्ट