द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार विधान परिषद् की नौ सीटों के लिए आज से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो रही है. वहीं छह जुलाई को चुनाव होगा. आगामी 25 जून तक उम्मीदवार नामांकन पत्र दाखिल कर सकेंगे और 26 जून को नामांकन पत्रों की जांच होगी. लेकिन अब तक किसी भी राजनीतिक दल ने उम्मीदवारों पर अपना पता नहीं खोला है.
आपको बता दें कि आयोग ने छह जुलाई को मतदान की तारीख तय की है. वोटिंग सुबह 9:00 बजे से शाम के चार बजे तक होगी. चुनाव के लिए उम्मीदवारों का नामांकन 18 जून से प्रारंभ होगा. 25 जून को नामांकन की आखिरी तारीख है. 26 जून को उम्मीदवारों के नामांकन की स्क्रूटनी की जाएगी. 29 जून नामांकन वापस लेने की अंतिम तारीख है. 26 जुलाई को शाम पांच बजे मतगणना शुरू होगी.
मौजूदा स्थिति को देखते हुए सभी दलों की ताकत के हिसाब से विधान परिषद की नौ सीटें विधानसभा में राष्ट्रीय जनता दल को ज्यादा फायदा होने वाला है. आरजेडी अपने तीन सदस्यों को मौजूदा संख्या बल के आधार पर परिषद भेज सकती है. वहीं बात करें जेडीयू, बीजेपी और एलजेपी की तो इनके तरफ से उम्मीदवारों की घोषणा का भी इंतजार है जबकि कांग्रेस से एक सीट पर अपना दावा रख रही है.