द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार के सीएम नीतीश कुमार और उनकी सरकार स्कूल और छात्रों को लेकर कई बड़ी स्कीम चला रही है. साथ ही कई नई स्कीम लाने वाली भी है. इसके बावजूद बिहार के साथ-साथ पटना के स्कूलों की स्थिति काफी दयनीय है. किसी स्कूल में छात्रों के लिए शौचालय तो किसी स्कूल में पढ़ने की व्यव्स्था तक नहीं है. नीतीश कुमार और शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी लाख दावे करते है लेकिन बहुत सारे स्कूल की व्यवस्था काफी ही खराब है. ताजा मामला राजधानी पटना की है.
आपको बता दें कि राजधानी पटना के एजी कॉलोनी स्थित राजकीय मध्य विद्यालय के बारे में आपको बता रहा हूं. शिक्षक नूतन कुमारी का कहना है कि स्कूल में छात्रों के लिए शौचालय की उचित सुविधा नहीं है. स्कूल में शौचालय नहीं होने से छात्राओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. नतीजतन, ये छात्र कम पानी की खपत करते हैं.
विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट