मधुबनी : जयनगर शहर में बिगड़ी यातायात व्यवस्था को सुधारने के लिए प्रशासन के पास कोई ठोस योजना नहीं है. इस बीच बैंकों के सामने वाहन पार्किंग नहीं होने से बार-बार जाम लगता है. इससे वाहन चालकों को परेशान होना पड़ता है. एसबीआई ब्रांच के सामने वाहन पार्किंग नहीं होने से मेन रोड जयनगर में बार-बार जाम लगता है. इस कारण वाहन चालकों को परेशान होना पड़ता है. यातायात व्यवस्था बनाने को लेकर यातायात पुलिस नहीं है.
इस कारण एसबीआई बैंक शाखा के पास दिन में कई बार जाम लगता है. बैंक आने वाले ग्राहक रोड के किनारे बाइक खड़ी कर देते हैं. बेतरतीब वाहन खड़े करने से रोड पर जाम लग जाता है. एसबीआई बैंक के सामने रोड पर वाहन खड़े रहने से एनएच से गुजरने वाले भारी वाहनों से जाम लग जाता है.
पप्पू पूर्वे की रिपोर्ट