समस्तीपुर : जिले के बीचो बीच गुजरने वाली बूढ़ी गंडक नदी ने कोहराम मचा रखा है. बूढ़ी गंडक नदी किनारे बसे दर्जनों गांव के लोग आतंक के बीच जी रहे हैं. इन लोगों के लिए गंडक नदी का पल पल बढ़ता जलस्तर मौत के साये से कम नहीं है. जलस्तर में लगातार हो रही वृद्धि से नदी के बांध व पुलिस गेटों पर इसका दबाव भी बढ़ता जा रहा है. खासकर जिला मुख्यालय की ओर के शहर के कुछ मोहल्ले, वारिसनगर प्रखंड के मथुरापुर, सतमलपुर, खानपुर प्रखंड के पिरकपुर, शोभन बरगांव, भोरेजयराम, नत्थुद्वार, सिवैसिंगपुर, रजवाड़ा एवं धरमपुर के आसपास के दर्जनों गांव के लोग पिछले चार रात से सोये नहीं हैं.