BIHAR – बिहार में दो दिनों के लिए सरकारी विभागों की वेबसाइट पर कर्फ़्यू लगाया गया है। बिहार में शनिवार और रविवार को सभी सरकारी विभागों की वेबसाइट बंद रहेंगी। राज्य में अगले दो दिनों तक सरकारी ऑनलाइन काम नहीं हो सकेंगे। इस दौरान स्टेट डेटा सेंटर की सेवाएं भी बंद रहेंगी। इस बंदी से जिला कार्यालयों और विभागों के जनता से जुड़े सभी कामों पर असर पड़ेगा। यह बंदी मेंटेनन्स की वजह से की गई है।
इस दौरान सभी उपकरणों की अच्छे से जांच होगी और इससे जुड़ी सभी समस्याओं का हल भी किया जायगा। सूचना एवं प्रावैधिकी विभाग ने राज्य के अन्य सभी विभागओं, डीजीपी, प्रमंडलीय आयुक्त, डीएम और एसपी को पत्र लिखकर इसकी जानकारी दी है। जिसके अनुसार सरकारी विभागों की वेबसाइट्स दो दिन यानि की शनिवार और रविवार तक साइट्स बंद रहेंगे और पुनः सोमवार सुबह तक ही सुचारू रूप से पहले की तरह ही काम करेगी।