नई दिल्ली : पेट्रोल-डीजल के दामों में लगातार 30वें दिन कोई बदलाव नहीं हुआ है. हालांकि इस दौरान अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट आई है. दिल्ली में रविवार को पेट्रोल 81.06 रुपए लीटर और डीजल 70.46 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है.
फरवरी के बाद जीएसटी कलेक्शन 1 लाख करोड़ रुपए के पार
वित्त मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार अक्टूबर में माल और सेवा कर (जीएसटी) कलेक्शन 1.05 लाख करोड़ रुपए रहा है. इससे पहले फरवरी- 2020 में जीएसटी कलेक्शन 1,05,366 करोड़ रुपए रहा था. जबकि पिछले महीने यानी सितंबर में जीएसटी कलेक्शन 95480 करोड़ रुपए रहा था. हालांकि अभी भी सरकार का जीएसटी कलेक्शन उसके निर्धारित लक्ष्य से बहुत पीछे है.
त्योहारी सीजन में बैंक ऑफ बड़ौदा ने ब्याज दरें घटाईं
बैंक ऑफ बड़ौदा ने ब्याज दरें घटा दी हैं. इस कटौती के बाद होम लोन पर 6.85 फीसदी ब्याज दर, कार लोन पर 7.10 फीसदी ब्याज दर, मॉर्गेज लोन पर 8.05 फीसदी ब्याज दर और एजुकेशन लोन पर 6.85 फीसदी ब्याज दरें मिलेंगी.
लगातार 30वें दिन पेट्रोल-डीजल के दाम में बदलाव नहीं
पेट्रोल-डीजल के दामों में लगातार 30वें दिन कोई बदलाव नहीं हुआ है. हालांकि इस दौरान अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट आई है. दिल्ली में रविवार को पेट्रोल 81.06 रुपए लीटर और डीजल 70.46 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है.