नई दिल्ली : लगातार छठे दिन रविवार को पेट्रोल और डीजल के दाम में कोई फेरबदल नहीं हुआ. दिल्ली में रविवार को भी पेट्रोल 83.71 रुपए पर तो डीजल 73.87 रुपए प्रति लीटर पर टिका रहा. ग्रे मार्केट में बर्गर किंग के शेयर 44-45 रुपए प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं. बर्गर किंग का फाइनल इश्यू प्राइज 60 रुपए था.
Contents

नवंबर में ईंधन की खपत में 5 फीसदी की गिरावट, पेट्रोल-LPG की मांग में इजाफा
देश में ईंधन की खपत नवंबर में पिछले साल के मुकाबले पांच फीसदी कम रही. PPAC के आकंड़ों के मुताबिक नवंबर में देश में ईंधन की कुल खपत 1.783 करोड़ टन रही. नवंबर में पेट्रोल की बिक्री पिछले साल के मुकाबले 5.2 फीसदी बढ़कर 26.7 लाख टन रही.

रविवार को दिल्ली में पेट्रोल 83.71 रुपए लीटर
लगातार छठे दिन रविवार को पेट्रोल और डीजल के दाम में कोई फेरबदल नहीं हुआ. दिल्ली में रविवार को भी पेट्रोल 83.71 रुपए पर तो डीजल 73.87 रुपए प्रति लीटर पर टिका रहा.