PATNA CITY: राजधानी का दूसरा बड़ा अस्पताल NMCH के सफाई कर्मचारी (वार्ड बॉय) ने अपनी के वेतन मे बढ़ोत्तरी नहीं किए जाने से नाराज वार्ड बॉय के ( कर्मचारी) का दूसरा दिन भी हड़ताल जारी है।
बकाया वेतन की मांग को लेकर NMCH परिसर में धरने पर सभी हड़ताली कर्मचारी बैठ गए है। साथ ही अस्पताल के अधीक्षक और किरानी के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रहे हैं। वार्ड बॉय के हड़ताल के कारण कोरोना महामारी संकट में अस्पताल की व्यवस्था चरमरा गई थी।
वार्ड बॉय अपनी 6 सूत्री मांगों को लेकर अड़े है। साथ ही वेतन में गड़बड़ी करने वाले अस्पताल के किरानी को अविलंब हटाने की मांग कर रहे हैं। वार्ड बॉय का कहना था कि कोरोना जैसे महामारी में पैदल आकर अस्पताल में अपनी नियमित सेवा दे रहे हैं , ऊपर से चार माह का बेतन रोक लिया गया है। वेतन की मांग करने पर अस्पताल के किरानी टाल मटोल कर रहे है।
पटना सिटी से अनिल कुमार की रिपोर्ट