PATNA : केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय पटना पहुंचे। ऐसे में कल रत को आचनक आरबीआई के द्वारा 2000 के नोट को लेकर जो फैसला लिया गया। इसको लेकर नित्यानंद राय ने बयान देते हुए कहा , कुछ अच्छा ही सोच कर फैसला हुआ होगा। सरकार की बहुत कुछ करने के लिए सोच रहा है। वह भी देशवासियों के लिए, गरीबों के लिए और पारदर्शिता के लिए।
वहीं तेजस्वी यादव के आरोप पर प्रतिक्रिया देते हुए नित्यानंद राय ने कहा वो भ्रम में चलते है, हमेशा वह शक में रहते हैं , क्यों फसाएंगे उनको, अगर गलत किए है। तो फसेंगे ही। देश की जो स्वतंत्र संस्थाएं हैं वह कानून के हिसाब से काम करती हैं , जो दोषी है उसको कानून छोड़ेगा नहीं और जो निर्दोष है उसको क्यों पकड़ेगी।
वहीं सीएम नीतीश के कर्नाटक दौरे को लेकर नित्यानंद राय ने कहा वो तो उन्हीं का मन जानता होगा,वो चाहते थे कि सब पार्टियां कमजोर हो और हमारे नेतृत्व को कोई स्वीकार करें। लेकिन ना पहले कोई स्वीकार किया था और ना आगे कोई करने वाला है।
पटना से विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट