PATNA : बिहार में जब से महागठबंधन की सरकार बनी है तब से लगातार बीजेपी सरकार पर हमलावर बनी हुई है. इसी क्रम में केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय प्रेस वार्ता के दौरान महागठबंधन पर हमलावर रहे. बता दें कि, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार में फिर से एक नई यात्रा करेंगे, जिस पर केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने हमला बोलते हुए कहा कि, ये हताशा की यात्रा है. उनका जनाधार खिसक गया है. जनता को विकास यात्रा पर भरोसा है. भारत नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विकास कर रहा है. बिहार में 2024 में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का सूपड़ा साफ होगा।
वहीं, अटल बिहारी वाजपेई की जयंती पर नीतीश कुमार ने कहा था कि, हम उनके आदर्शों को मानते हैं. जिस पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि, जो उनके आदर्शों को मानता है वह अपने शब्दों के साथ-साथ अपने व्यवहार में भी अटल जी के आदर्श को स्थापित करें। अटल जी की नीति और बताए हुए मार्गों पर चलें, यही अटल जी के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। वहीं, राजद को भी निशाने पर लेते हुए कहा कि, राजद तुष्टिकरण की भाषा बोलती है. तुष्टिकरण से देश को नुकसान हुआ है. क्या हिंदू को गाली देना धर्म निरपेक्षता है ? राजद और कांग्रेस तुष्टिकरण को धर्म निरपेक्षता मानती है.
कहा कि, बीजेपी वैसी कोई नीति नहीं अपनाती जिससे देश को नुकसान हो. भारत को प्रधानमंत्री के नेतृत्व में विश्व गुरु बनाना है. प्रधानमंत्री ने कई बार कहा ‘one world one family’ नरेंद्र मोदी ने भारत की गौरव पर जमी धूल को साफ करने का काम किया है. बिहार की कानून व्यवस्था पूरी तरह चौपट हो गई है. बिहार में लूट, अपहरण और बलात्कार जैसे सारी अव्यवस्थाएं हो रही है. राजद के शासन काल में बिहार में तांडव हो रहा था. बता दें कि, इस दौरान नित्यानंद राय पूरी तरह सरकार पर हमलावर रहे. साथ ही कोरोना को लेकर भी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि, कोरोना को लेकर हमारी टीम पूरी तैयारी है. जब भारत में संक्रमण की शुरुआत भी नही हुई थी, हमलोग उसी वक्त से तैयार हैं. हम हमेशा से सजग हैं और हम कोरोना को हराने के लिए तैयार हैं.
पटना से विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट