द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार बीजेपी प्रदेश कार्यालय में आज केंद्रीय प्रशिक्षण शिविर के दूसरे दिन केंद्रीय राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने पार्टी के पदाधिकारी को संबोधित कर उनको प्रशिक्षण दिया. वहीं इस बैठक में पार्टी के प्रवक्ता, महामंत्री समेत तमाम नेता मौजूद रहे. वहीं प्रदेश प्रवक्ता प्रेमरंजन पटेल ने प्रशिक्षण शिविर को लेकर जानकारी देते हुए कहा कि इस प्रशिक्षण शिविर से प्रशिक्षित नेता प्रखंड और जिलों में जाकर नेताओं को प्रशिक्षण देंगे. बता दें कि प्रदेश कार्यालय में केंद्रीय प्रशिक्षण शिविर लगाया गया है. इनमें बिहार के तमाम बड़े नेता मौजूद रहते हैं.
विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट