द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार में कोरोना को लेकर लड़ाई जारी है. देश भर में कोरोना को लेकर हुए लॉकडाउन के बाद विभिन्न राज्यों में बिहारी मजदूर और छात्र फंस गए थे. विपक्ष लगातार राज्य सरकार पर उनकी घर वापसी को लेकर दबाव भी बना रहा था. हालांकि अब केंद्र और राज्य सरकार के प्रयासों के बाद प्रवासी मजदूरों की घर वापसी कराई जा रही है.
इस बीच बिहार में राजनीति भी तेज है. चुनावी रणनीतिकार व जदयू के पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर ने सीएम नीतीश कुमार पर तंज किया है और सवाल पूछा है कि क्या मजदूरों से ट्रेन का भाड़ा लेने का सुझाव भी आपका ही था.
प्रशांत किशोर ने एक ट्वीट किया है. ट्वीट में उन्होंने लिखा है कि ‘देश के कई हिस्सों में फंसे हुए बिहार के लोगों के लिए कुछ नहीं करने वाले नीतीश कुमार अब कह रहे हैं कि केंद्र ने उनके सुझाव पर लोगों के लिए Trains शुरू की है! सर, आपने ये सुझाव कब दिया और इसको मानने में इतनी देरी क्यों हुई? क्या गरीब लोगों से भाड़ा लेने का सुझाव भी आपका ही है?’
दरअसल, मजदूरों को ट्रेन से वापस लाए जाने पर विपक्ष का आरोप है कि रेलवे उनसे भाड़ा भी ले रहा है. इससे पहले जाप प्रमुख पप्पू यादव ने भी इस बात को लेकर विरोध जताया था और कहा था कि विदेशों से लोगों को फ्री में ले आई सरकार और देश के लोगों से भाड़ा लिया जा रहा है.