द एचडी न्यूज डेस्क : राजनीतिक गलियारे से एक बड़ी खबर आ रही है. बिहार विधानसभा सत्र का आज आखिरी दिन है. नई सरकार के गठन के बाद बिहार विधानसभा के पहले सत्र के अंतिम दिन आज तेजस्वी यादव का 56 मिनट का संबोधन हुआ. इस संबोधन के दौरान उस वक्त जबरदस्त हंगामा हुआ जब नेता प्रतिपक्ष ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर व्यक्तिगत टिप्पणी कर दी. तेजस्वी ने चुनाव प्रचार के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की ओर से उनके पिता लालू यादव के बच्चों पर की गई टिप्णी को लेकर आक्रमक होते हुए कहा कि हमारे पिताजी के बारे में क्या-क्या कहा गया, आप कह रहे थे.
इसी बयान पर सीएम नीतीश कुमार ने आज पहली बार बिहार विधानसभा में आपा खो दिया. नीतीश कुमार ने तेजस्वी यादव के बयानों का जवाब बहुत ही तीखे शब्दों में दिया. नीतीश कुमार ने कहा कि तेजस्वी यादव को ऐसी बयानों से माफी मंगाना चाहिए. नीतीश ने कहा कि तेजस्वी सदन में झूठ बोलता है. इसके पिता को लोकदल का नेता किसने बनाया. उपमुख्यमंत्री किसने बनाया..! सीएम नीतीश कुमार ने तेजस्वी को नसीहत दी. उन्होंने कहा कि आगे बढ़ना है तो कुछ मर्यादा का ख्याल रखना होगा.
आपको बता दें कि सीएम नीतीश कुमार और विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव के बयान को लेकर विधानसभा में जबरदस्त हंगामा देखने को मिला. सदस्यों ने वेल में आकर हंगामा किया. सदन को 30 मिनट के लिए स्थगित किया गया. सदस्यों के बीच हाथापाई की भी नौबत आई. तेजस्वी पर नाराज नीतीश बोले कि भाई सामान दोस्त का बेटा है इसलिए सुनते रहते है. सदन से तेजस्वी बयान के लिए माफी मांगे और कार्रवाई करें.
विधानसभा में नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार में सभी तबको के लिए काम किया गया है. स्वास्थ्य क्षेत्र में सरकार ने काम किया है. कोरोना से बचाव के लिए सरकार ने काम किया है. लोग कोरोना को लेकर निर्देशों का पालन करें. सात निश्चय के तहत काम किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि हर घर नल योजना में कोई गड़बड़ी हुई होगी तो सख्त कार्रवाई करेंगे. हमलोग मेंटनेंस का भी काम करेंगे. सात निश्चय-2 के लिए सबलोग बैठकर कार्य योजना बनाएंगे. अगले बजट सत्र के काम काम करेंगे. हमलोग काम करना नहीं छोड़ेंगे.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट