PATNA: छोटे लालू के नाम से मशहूर कृष्णा यादव ने आज पर्यटन निदेशालय के निदेशक पर बड़ा आरोप लगाया है। कृष्णा यादव ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि जो राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित कलाकार होते हैं उनके रहने खाने हेतु एक लाख रूपये मानदेय राशि देने का प्रावधान है। लेकिन बिहार सरकार का पर्यटन निदेशालय के निदेशक हैं उन्होंने मात्र तीस हजार रूपये दिए हैं। बाकि के सत्तर हजार रूपये वह खुद डकार गए हैं।
इस बात की जानकारी कृष्णा यादव ने बिहार सरकार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को फोन कर जानकारी दी। बावजूद इसके विभाग ने कोई एक्शन नहीं लिया। कृष्णा यादव की माने तो विभाग के अधिकार से लेकर कर्मचारी तक भ्रष्टाचार का बोल बाला है। बिहार के राष्ट्रीय कलाकारों की कोई इज्जत नहीं करता। बैठने उठने की बात तो छोड़िए ठीक सा बात करने के लिए विभाग का कोई अधिकारी तैयार नहीं है।
कृष्णा यादव ने अपनी बात रखते हुए विभाग के अधिकारियों के खिलाफ आंदोलन की चेतावनी देते हुए कहा कि यह सरकार गरीब गुरबो की सरकार है । ऐसे में अधिकारियों के खिलाफ सरकार कार्रवाई करने की मांग की गई है। यदि नहीं सुनवाई होगी तो कल कृष्णा यादव कलाकारों की टीम के साथ ऐेसे अधिकारियों के खिलाफ कार्यालय का घेराव करेंगे और सारे कलाकार एकजुट होकर उनके खिलाफ मोर्चा खोलेंगे और साथ ही साथ उनके खिलाफ मानहानि का दावा भी करेंगे।
पटना से विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट