पटना : बिहार विधानमंडल में बजट सत्र की कार्यवाही जारी है. बजट सत्र की कार्यवाही के दौरान सोमवार को विधानसभा में जदयू के वरिष्ठ नेता और बिहार सरकार में ऊर्जा विभाग का जिम्मा संभाल रहे विजेंद्र यादव ने सदन में पुरुष दिवस मनाने की मांग उठाई. विजेंद्र यादव ने प्रश्नकाल के दौरान सवालों का जवाब देते हुए कहा कि पुरुष दिवस भी होना चाहिए. अब इस ओर भी विचार कर ने की जरूरत है.
महिला सदस्यों को पहले बोलने का मिला था अवसर
दरसअल, अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर सोमवार को सदन में महिला सदस्यों को पहले बोलने का अवसर दिया गया था. ऐसे में महिला सदस्या विजेंद्र यादव से प्रश्न पूछ रही थीं. इसी बीच विपक्ष के विधायक खड़े हुए तो विधानसभा अध्यक्ष ने उन्हें ये कहकर बैठने को बोल दिया कि आज महिला दिवस है सदन की सहमति से महिला सदस्यों को पहले बोलने का अवसर दिया गया है.
नारियों के उत्थान के लिए संकल्पित है सरकार
विधानसभा अध्यक्ष के इसी बात पर मंत्री विजेंद्र यादव ने पुरूष दिवस की बात कही. उनके ऐसा कहने पर राजद नेता भाई वीरेंद्र ने चुटकी ली, जिसके बाद मंत्री जी ने बड़े गंभीरता कहा कि नारी है, तो हम हैं. बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में नारी सशक्तिकरण के लिए बहुत काम किया गया है. आगे भी सरकार नारियों के उत्थान के लिए संकल्पित है.