PATNA: भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने कल एक समारोह में कहा था नेताजी अकेले ऐसे व्यक्ति थे, जो गांधी को चुनौती देते थे और अगर नेताजी जिंदा होते तो इस देश का विभाजन नहीं होता। इसको लेकर बिहार सरकार के मंत्री विजय चौधरी ने डोभाल के बयान की कड़ी निंदा की मंत्री ने कहा यह दोनों मिलाकर निष्कर्ष यही निकलता है की गांधी के कारण देश का विभाजन हुआ।
नेता जी अगर रहते तो गांधी की बात नहीं चलती यह बिल्कुल दुर्भावनापूर्ण है और गांधी को छोटा दिखाने की नीचा दिखाने की कोशिश की जा रही है गांधी को अपमानित करने की कोशिश भाजपा द्वारा की जा रही है।
भाजपा अधिकारियों के माध्यम से गांधी को अपमानित कर रही है
भाजपा का हिडेन एजेंडा है गांधी की स्मृति को भारत से खारिज कराना है भाजपा यह सोचती है कि गांधी की वजह से भारत हिंदू राष्ट्र नहीं बन पाया। 23 जून को होने वाली विपक्षी एकता की बैठक को लेकर मंत्री विजय चौधरी ने कहा विपक्षी नेताओं की बात अगर छोड़ दीजिए सारा देश मान चुका है कि विपक्ष अगर एकजुट हो जाए तो भाजपा सत्ता में नहीं आ पाएगी 23 जून को होने वाले विमर्श में निकलेगा सकारात्मक नतीजा।
प्रदेशों के अंदर क्षेत्रीय दलों के बीच संघर्ष लगा रहता है दोनों के बीच संवेदनशीलता रहती है और इसी को लेकर विपक्षी एकता की बैठक में निष्कर्ष निकलेगा कि इस तरह की परिस्थिति में कैसे हम लोग एकजुट होकर भाजपा का सामना करेंगे ये विपक्षी दल की बैठक इसी का प्रयास है।
पटना से विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट