GAYA : आज गया में राष्ट्रीय जनता दल कार्यालय में भारतरत्न डॉ भीमराव अंबेडकर की 132 वी जयंती मनाया गया। बता दें यह कार्यक्रम सहकारिता मंत्री के नेतृत्व में मनाया गया। वहीं इस मौके पर सहकारिता मंत्री बोले बाबा साहेब मेरे सपने में आकर बोले संविधान का छेड़छाड़ हो रहा है। इसे रोको तब मैंने उस बिल को लोकसभा में फाड़ कर फेंका।
इस मौके पर बिहार सरकार के सहकारिता मंत्री डॉ सुरेंद्र प्रसाद यादव, गुरुआ विधायक विनय यादव सहित तमाम कार्यकर्ता शामिल हुए। इतना ही नहीं सहकारिता मंत्री डॉ सुरेंद्र प्रसाद यादव ने कहा कि भारत रत्न डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर हमारे विधानसभा एवं गया शहर के तमाम कार्यकर्ता भीमराव अंबेडकर की जयंती मना रहे हैं।
वहीं उन्होंने कहा कि जब संविधान के बड़े पैमाने पर छेड़छाड़ हो रहा था। तब भीमराव अंबेडकर मेरे सपने में आकर बोले कि इसे रोको, मैंने उस बिल को लोकसभा में फाड़ कर फेंका. महिला बिल के खिलाफ नहीं हूं। बता दें भीमराव अंबेडकर की जयंती पुरे भारत में मनाया गया है।
गया से संजीव कुमार सिन्हा की रिपोर्ट