द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार में आखिरी चरण का चुनाव प्रचार चल रहा है. रविवार को दूसरे चरण का चुनाव प्रचार खत्म हो चुका है. विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव आज अररिया के नरपतगंज और रानीगंज में चुनाव जनसभा को संबोधित कर रहे हैं. उन्होंने चुनाव प्रचार के दौरान कहा कि कमाई, दवाई, पढ़ाई, सिंचाई, सुनवाई और कार्रवाई को अपना मुद्दा बनाने वाले नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव चुनावी सभा पर निकले हैं. आज 11 जगहों पर तेजस्वी यादव की जनसभा है. ऐसी बातें निकलकर सामने आ रही है कि तेजस्वी यादव ने लालू यादव का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया है. जितनी जनसभाएं तेजस्वी कर रहे हैं उतनी सभाएं तो लालू यादव भी नहीं कर पाते थे.
तेजस्वी यादव ने अपनी सभाओं में हर उस मुद्दे को उठाया है जो बिहार के विकास में बाधा बनी हुई है. अररिया के नरपतगंज में तेजस्वी यादव ने एक बार कमाई, दवाई, पढ़ाई, सिंचाई, सुनवाई और कार्रवाई को लेकर सरकार पर निशाना साधा है. आपको बता दें कि जनसभा में तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार द्वारा की गयी गलतियों को भी गिनवाया. और कहा कि इन मुद्दों क्यों चुप हैं मुख्यमंत्री जी.

वहीं, तेजस्वी यादव ने रानीगंज विधानसभा क्षेत्र में गठबंधन प्रत्याशी अविनाश मंगलम ऋषिदेव के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित किया. और उनके पक्ष में वोट की अपील भी की है. उन्होंने गठबंधन प्रत्याशी की सराहना करते हुए कहा कि अविनाश मंगलम बेहद गरीब परिवार से संबंध रखते हैं. अपना बहुमूल्य वोट देकर इनको जिताइए.

वहीं चुनावी सभा में निकलने से पहले तेजस्वी ने एक बार फिर रोजगार का मुद्दा उठाया. और कहा कि नीतीश कुमार कहते हैं कि हम 10 लाख युवाओं को रोजगार कहां से देंगे, इसके लिए पैसे कहां से आएंगे? तो अब नीतीश कुमार खुद ये बताएं कि उन्होंने रोजगार के मुद्दे पर चुप्पी क्यों साधी हुई है. कुछ बोलते क्यों नहीं हैं?
