PATNA : कुढ़नी में 5 तारीख को उपचुनाव होना है, जिसे लेकर सरगर्मी तेज हो गई है. एक तरफ जहां महागठबंधन जदयू प्रत्याशी मनोज कुशवाहा की जीत का दावा कर रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ बीजेपी प्रत्याशी केदार प्रसाद गुप्ता की जीत का दावा कर रही है. लगातार चुनाव को लेकर गहमागहमी का माहौल कायम है. इस बीच खबर है कि आज कुढ़नी में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव अपना दम-खम दिखाएंगे.
दरअसल, कुढ़नी में प्रचार-प्रसार को लेकर आज सीएम और डिप्टी सीएम एक साथ रवाना हो गए हैं. दोनों आज कुढ़नी में प्रचार-प्रसार करेंगे और अपने प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित करेंगे. वहीं, कल प्रचार-प्रसार का अंतिम दिन भी है. बता दें कि, पिछले दिनों तेजस्वी यादव, ललन सिंह और अब्दुल बारी सिद्दीकी के साथ कुढ़नी पहुंचे थे. इस दौरान सभी ने जदयू प्रत्याशी के लिए वोट की अपील की और इसके साथ ही बीजेपी पर हमला करने से भी नहीं चूके.
वहीं, आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार खुद जदयू प्रत्याशी मनोज कुशवाहा के लिए जनसभा करेंगे और वोट की अपील करेंगे. बता दें कि, पिछले दिनों मोकामा और गोपालगंज में उपचुनाव के दौरान सीएम नीतीश कुमार प्रचार-प्रसार के लिए नहीं जा पाए थे. उन्होंने चोटिल होने का हवाला देते हुए प्रचार के लिए नहीं जाने की बात कही थी. वहीं, आज कुढ़नी में वे खुद प्रचार के लिए गए हैं. अब देखने वाली बात होगी कि जनता किसे जीत दिलाती है.
पटना से विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट