PATNA : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कड़ाके की ठंड में भी लगातार एक्टिव मोड में बने हुए हैं. वे अपनी समाधान यात्रा को लेकर विभिन्न जिलों का दौरा कर रहे हैं. इसी क्रम में आज वे छपरा के दरियापुर प्रखंड के मटीहान पहुंचे हैं. इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने सरकारी कार्यों का जायजा लिया. साथ ही विकास से संबंधित चल रहे कार्यों की जानकारी उन्होंने जीविका समूह की महिलाओं से ली.
साथ ही साथ जो महिला जीविका से जुड़ी है, उनसे उसका फीडबैक लिया. इसके साथ ही उन लोगों से वहां के विकास कार्यों के बारे में जानकारी ली और कार्यों की समीक्षा की. इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि, धरातल पर जो योजनाएं हैं उसका निरीक्षण करने का अवलोकन करने आये हैं. इसके साथ ही आम लोगों की समस्याएं हैं, उसे जानने आए हैं.
बता दें कि, मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर तमाम व्यवस्थाएं की गई है. सुरक्षा को लेकर कड़े प्रबंध किये गए हैं. वहीं, मुख्यमंत्री के कार्यक्रम मे क्लास 5 औऱ 6 की बच्चियों को भी भीषण ठंड में बड़े-बड़े पोस्टर लेकर सुबह से खड़ा किया गया है। जबकि ठंड के काऱण वर्ग 8 तक के बच्चों को विद्यालय नहीं आने का प्रशासनिक आदेश है.
पटना से विशाल भारद्वाज के साथ मुनचुन की रिपोर्ट