द एचडी न्यूज डेस्क : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बिना चुनाव के ही अगले पांच साल के लिए मुख्यमंत्री नियुक्त करने की मांग उठी है. पटना के युवा वर्ग के लोगों ने इस संबंध में बिहार के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को ज्ञापन सौंपा है. दरअसल, चुनाव आयोग पहुंचे इन युवाओं का संबंध किसी राजनीतिक दल से नहीं है, लेकिन उन्होंने विधानसभा चुनाव को स्थगित करने की मांग करते हुए नीतीश सरकार को प्रमोट करने की मांग रखी है.
युवाओं ने राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा है. ज्ञापन में कहा गया है कि कोरोना महामारी के मद्देनजर चुनाव रद्द करें और नीतीश कुमार को अगले पांच साल के लिए मुख्यमंत्री नियुक्त किया जाए. पटना के युवाओं ने कहा कि कोरोना महामारी को देखते हुए जब सीबीएसई ओर आईसीएसई बोर्ड की परीक्षाओं को पूरा कराए बगैर छात्रों को प्रमोट किया जा सकता है तो क्यों ना नीतीश कुमार को अगले पांच साल के लिए प्रमोट करते हुए मुख्यमंत्री बना दिया जाए.
युवाओं ने अपने ज्ञापन में कहा है कि चुनाव आयोग से आग्रह करना चाहते हैं कि कोरोना को देखते हुए बिहार के हित को ध्यान में रखकर आगामी विधानसभा चुनाव को रद्द किया जाए. साथ ही पिछले 1पांच सालों के परफॉर्मेंस को देखते हुए वर्तमान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को अगले पांच साल तक के लिए बिहार के मुख्यमंत्री के तौर पर नियुक्त करें. युवाओं ने निर्वाचन आयोग से आग्रह किया कि हमारी मांग पर गंभीरता से विचार करें. उनका कहना है कि अगर कोरोना संक्रमण के कारण स्कूल कॉलेज बंद है परीक्षाएं नहीं ली जा रही हैं तो ऐसे में मतदाताओं को चुनाव में शामिल होने के लिए बाध्य क्यों किया जाए.
उपेंद्र कुमार की रिपोर्ट