PATNA: दप्पा मतलब द प्लुरल्स पार्टी । द प्लुरल्स पार्टी प्रेसिडेंट पुष्पम प्रिया चौधरी ने सीएम नीतीश पर निशाना साधा है। पुष्पम प्रिया ने सीएम नीतीश सरकार को नसीहत भरे लब्जों में तंज कसा है ।
2020 में बने नीतीश सरकार के बीस माह पूरे होने पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि “नीतीश कुमार की नई सरकार के 20 महीने पूरे हुए, 40 बचे. एक-तिहाई समय कट गया, बाक़ी भी आज-कल करते गुज़र जाएगा।
बिहार की समस्याएँ यथावत हैं क्योंकि उन्हें सुलझाने की इन सरकारों में क़ाबिलियत नहीं। जनता के धैर्य की भी यह परीक्षा है। समय आपका भी बीत रहा है, आपके बच्चों का भी”।
पुष्पम प्रिया चौधरी ने कहा कि “नीतीश कुमार के पास न तो नीति है और न कुछ करने की नीयत, यही कारण है कि उनके सारे दावे जमीन पर टिक नहीं पाती”।
पटना से संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट