Patna: जन सुराज पदयात्रा पर निकले प्रशांत किशोर ने पूर्वी चंपारण के आदापुर प्रखंड के हरपुर पंचायत में लोगों से संवाद किया। इस दौरान लालू यादव और नीतीश कुमार पर राजनीतिक हमला भी किया।
उन्होंने कहा कि बिहार गरीबी के कुचक्र में घिरा हुआ है, यहां गरीबों के पास न शिक्षा है, न जमीन है ऐसी स्थिति में गरीबी मिटेगी कैसे?
इसके बाद उन्होंने कहा ” पिछले 35 साल से समाजवाद के नाम पर शासन करने वाले दोनों लोग (लालू-नीतीश) भूमि सुधार को लागू नहीं किया। जिसके परिणामस्वरूप बिहार में 100 में से 60 लोगों के पास आज जमीन नसीब नहीं।
पटना से कुमार गौतम की रिपोर्ट