PATNA : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बिहार में हो रही हिंसा को लेकर राज्यपाल से बातचीत की थी। उसको लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कहीं ना कहीं काफी ज्यादा नाराज है। वहीं मुख्यमंत्री ने सीधा सवाल पूछा कि, क्या सिर्फ राज्यपाल से ही बातचीत की जाती है।कोई बात होता है तो सरकार से बात किया जाता है, लेकिन आज तक कभी ऐसा नहीं है।
मुख्यमंत्री ने साफतौर पर कहा कि ,बिहार में हिंसा कराई गई है ,सब जानबूझकर की गई है। वहीं सासाराम बिहार शरीफ पर बोले सीएम हिंसा की जांच जारी है ,प्रशासन ने सही तरीके से संभाला है। जल्द हिंसा का सच सामने आएगा।इतना ही नहीं नीतीश कुमार ने इशारों में अमित शाह पर निशाना साधा, दरवाजा बंद वाले बयान पर अमित शाह पर पलटवारकरते हुए कहा ,उनका कोई दरवाजा है।
पटना से संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट