PATNA : देश में कोरोना के बढ़ते मामले को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने चिंता जाहिर की है। इस मामले पर सीएम ने कहा, राज्य में एक बार फिर जांच की संख्या को बढ़ाया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा हर दिन हम रिपोर्ट देखते रहते हैं और आपलोग चिंता मत कीजिए कोरोना के पांव पसारने से पहले ही हमलोग उसको खत्म कर देंगे।
कोरोना के बढ़ते मामलों पर सीएम नीतीश कुमार बोले, पटना में इधर केस बढ़े हैं, तीन-चार जिलों में मामले आ रहे हैं। बिहार में कोरोना को लेकर अलर्ट पर हैं। कुछ हफ्ते पहले तक वैक्सीनेशन हो रहा था, वैक्सीन अभी खत्म है, केंद्र सरकार उपलब्ध करवाए। 2020 से ही बिहार सरकार इस मामले को लेकर सक्रिय है।
पटना से अजय कुमार की रिपोर्ट