द एचडी न्यूज डेस्क : पूरे देश में कोरोना का कहर जारी है. इस बीच हर राजनेता सोशल मीडिया के जरिए कोरोना महामारी से निपटने के लिए लोगों को जागरूक कर रहे हैं. इस बीच राजद सुप्रीमो लालू यादव के बड़े बेटे व पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव ने भी ट्वीट के माध्यम से एक वीडियो जारी किया है. उन्होंने ट्वीट के माध्यम से सीएम नीतीश कुमार पर हमला किया है.
तेजप्रताप ने ट्वीट में लिखा है कि वैष्णव जन तो तेने कहिए, जे पीड पराई जाणे रे.. सच्चा वैष्णव वही है, जो दूसरों की पीड़ा को समझता हो. अतः हे राजन, संघी ईंट से दबी हुई अंतरात्मा को जगाईए और उन बालकों का, उन गरीब मजदूरों का पीड़ा को समझने का प्रयत्न करें और उन्हें अपने राज्य बिहार लाने का प्रबंध करें.
आपको बता दें कि तेजप्रताप के छोटे भाई व विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने भी ट्वीट के माध्यम से नीतीश कुमार पर कटाक्ष किया है. तेजस्वी ने मंगलवार को एक बार फिर से ट्वीट कर यह मुद्दा उठाया है और नीतीश सरकार पर हमला बोला है. तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर लिखा है कि हर संकट में सरकार को ग़रीब के सबसे करीब होना चाहिए. लेकिन बिहार सरकार ठीक इसका विपरीत कर रही है. उन्होंने आगे कहा कि दूसरे प्रदेशों में लाखों ग़रीब मज़दूरों को उनके हालात पर छोड़ देना शर्म की बात है. सभी बिहारवासियों को अपने ग़रीब भाईयों के पक्ष में मज़बूती से आवाज़ उठानी चाहिए. ऐसे मुश्किल हालात में हम उन्हें छोड़ नहीं सकते.