PATNA : 9 मई को नीतीश कुमार उड़ीसा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक से मिलेंगे और उसके बाद झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से भी मुलाकात होगी। बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का यह कदम विपक्षी एकजुटता मिशन का तीसरा कदम होगा। साथ ही इस मिशन पर सब की नजर होगी कि क्या मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इसमें सफल हो पाते हैं या नहीं।
इस मुलाकात से पहले मुख्यमंत्री ने दिल्ली पश्चिम बंगाल और उत्तर प्रदेश में जाकर तमाम नेताओं से मुलाकात की। आपको बता दें कि मुख्यमंत्री के लिए खुशी की बात है कि सभी ने साथ आने की सहमति दे दी। अब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के अगले कदम पर सबकी नजर है कि क्या वह इसमें सफल हो पाते हैं या नहीं उड़ीसा और झारखंड क्या मुख्यमंत्री के विपक्षी एकता मिशन में साथ आएंगे।
वहीं हर बार के दौरे की तरह यह कयास है कि नीतीश कुमार के साथ उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव संजय झा और जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह भी साथ होंगे। जो नीतीश कुमार के मिशन से तमाम नेताओं को अवगत कराएंगे।
पटना से विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट