PATNA: सम्राट चौधरी बिहार विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष हैं। बिहार में नगर निकाय चुनाव फिर से कराए जाने के बाद उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और बिहार सरकार पर अति पिछड़ों के साथ धोखाधड़ी का आरोप लगाया है। मीडिया में बयान जारी करते हुए सम्राट चौधरी ने कहा है कि नीतीश कुमार अति पिछड़ों के साथ मजाक करने का काम कर रहे हैं।
रिपोर्ट आने के बाद यदि उन्होंने कमीशन बनाया था, जबकि सुप्रीम कोर्ट ने स्पष्ट तौर पर कहा की डेडीकेटेड कमीशन बनाना है। नीतीश कुमार ने ईबीसी कमीशन बनाया जो कि इनके ही पार्टी के पदाधिकारी ईबीसी के मेंबर और अध्यक्ष बनाए गए।
“सम्राट चौधरी ने मांग की है कि आपको यदि किसी तरह का रिपोर्ट आया तो रिपोर्ट को सार्वजनिक करना चाहिए था। रिपोर्ट के आधार पर नया नोटिफिकेशन करनी चाहिए थी। रिपोर्ट के आधार पर आपने किस जाति को जोड़ा किस जाति को हटाया ? किसलिए हटाया ? क्यों हटाया? यह सारी चीजों की जानकारी सरकार को देनी चाहिए थी। यह एक तरह से धोखा है नीतीश कुमार अति पिछड़े समाज के साथ धोखा करने का काम कर रहे हैं।”
पटना से संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट